अगर भूत को लोग कल्पना मानते हैं तो इस आधार पर भूतों का कोई ना कोई अस्तित्व जरुर होगा। जो लोग भगवान पर यकीन करते हैं, उनके अनुसार अगर भगवान हो सकते हैं तो शैतान भी हो सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको यकीन हो जायेगा भूत सच में होते हैं।
इस वीडियो में 5 ऐसी भुतिया घटनाओं को दिखाया गया है जो कैमरे में कैद हो गयी हैं। पहली घटना में गाड़ी की ड्राइविंग सीट थी खाली, अपने आप चल रही थी।
वीडियो में दूसरी घटना फ़्रांस की है। इसमें एक डॉल की गर्दन घूमता देख बच्ची बुरी तरह डर जाती है। वीडियो के तीसरे दृश्य में एक लड़की अपनी गोद में बड़ी से डॉल लेकर कुछ बोल रही है। तभी अचानक से डॉल लड़की की तरफ देखने लगती है। यह देखकर लड़की डॉल फेंक देती है। चौथे दृश्य में तंत्र विद्या से डॉल में डाली पनी पोती की आत्मा।
देखें ये वीडियो