भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी 1 अगस्त को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे, जिसके तहत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी राजधानी लखनऊ पहुंचे। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल गाँधी का अमौसी एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया।
राहुल गाँधी एयरपोर्ट से सीधे NHAI के गोमतीनगरस्थित दफ्तर पहुंचे थे। NHAI के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी मीडिया से बातचीत की।
राहुल गाँधी ने मीडिया में बयान दिया कि, किसान परेशान हैं। अमेठी के किसान हों या अम्बेडकर नगर के किसानों के मुद्दे हों उनकी लड़ाई जारी रहेगी। NHAI के अधिकारियों से मुलाकात करके किसानों की परेशानी से अवगत कराया है।
उन्होंने आगे कहा कि, उम्मीद है कि, अधिकारी किसानों की बात को समझेंगे।साथ ही राहुल गाँधी ने कहा कि, यह परेशानी पूरे यूपी की है। इस दौरान राहुल गाँधी ने भट्टा परसौल के मुद्दे की याद दिलाते हुए सरकार को आगाह भी किया।
राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, वे गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। अधिकारियों से मिलने के बाद राहुल गाँधी ने कहा कि, गरीबों और किसानों को न्याय दिलाने के लिए मुहिम जारी रहेगी।राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, समाधान मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि, जगदीशपुर गाँव में NH-56 से 800 परिवार प्रभावित हैं।
मंगलवार को राहुल गाँधी लखनऊ स्थित NHAI के ऑफिस पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने NH-56 को लेकर क्षेत्रीय अधिकारी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद NHAI महाप्रबंधक ने दोबारा मूल्यांकन का आश्वासन दिया। इसके साथ ही प्रोजेक्ट डायरेक्टर को तीन दिनों के अन्दर समीक्षा करने के भी आदेश दिए।