भारत के स्टार प्रोफेशनल बॉक्सर विजेंदर सिंह का अगला मुकाबला चीन के मुक्केबाज जुल्फिकार मैमेतअली से है। विजेंदर अपने इस मुकाबले से पहले पूरे कॉन्फिडेंस में हैं और उन्होंने कहा है कि वह इस मुकाबले को जल्द खत्म कर देंगे।
बता दें कि विजेंदर सिंह और जुल्फिकार मैमेतअली के बीच यह मुकाबला 5 अगस्त को होना है। 5 अगस्त को विजेंदर के अलावा अखिल कुमार, जितेंदर कुमार और नीरज गोयत भी रिंग में अंतरराष्ट्रीय प्रतिद्वंदियों का मुकाबला करेंगे।
ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विजेंदर ने चीनी बॉक्सर से मुकाबले की बात पर कहा कि वह इस मुकाबले को जितना जल्दी हो सके खत्म कर देंगे। इस बड़े मुकाबले से पहले विजेंदर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ’45 सेकेंड में जल्द से जल्द इस मैच को निपटाने की कोशिश करूंगा। चाइनीज माल ज्यादा टिकता नहीं।’
45 sec mein jald se jald niptaane ka try karoonga. Chinese maal zyada tikta nahi: Vijender Singh on his next bout with Zulpikar Maimaitiali pic.twitter.com/eU6ODiX5E0
— ANI (@ANI_news) July 31, 2017
इस बाउट में दोनों मुक्केबाज अपने-अपने डब्ल्यूबीओ खिताब दांव पर रखेंगे। आपको बता दें कि इस मुकाबले को जो भी मुक्केबाज जीतेगा वह अपने और प्रतिद्वंदी दोनों के ही खिताब पर कब्जा जमाएगा। जुल्फिकार मैमेतअली फिलहाल डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडलवेट चैंपियन हैं।