भारतीय जनता पार्टी अब तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके(AIADMK) के हाथ मिलाने की संभावनाएं तेज होने लगीं हैं। सूत्रों के मुताबिक दूसरी तरफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री इस सिलसिले में AIADMK नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। एआईएडीएमके को एनडीए का हिस्सा बनाने पर विचार चल रहा है।
वहीं इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईपीएस पलानीसामी ने मंगलवार को पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है। अगर AIADMK इस हफ्ते के भीतर NDA में शामिल हो जाता है तो उसे केंद्र की मोदी सरकार में अगले कुछ दिनों में होने वाले कैबिनेट विस्तार का भी फायदा मिल सकता है।
AIADMK के पास दोनों सदनों में 50 सांसद हैं। बीजेपी और कांग्रेस के बाद AIADMK तीसरी सबसे बड़ी पार्टी भी है। 1999 में AIADMK अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार का हिस्सा रही है। वहीं राज्य में उसकी धुर प्रतिद्वंदी पार्टी DMK कांग्रेस का समर्थन कर चुकी है।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके महासचिव जयललिता की मौत के बाद तमिलनाडु में सत्ता संघर्ष चल रहा है। पार्टी दो धड़ों में बंट चुकी है। शशिकला के जेल जाने के बाद पलानीसामी को सीएम बनाया गया है।
अगर AIADMK इस हफ्ते के भीतर NDA में शामिल हो जाता है तो उसे केंद्र की मोदी सरकार में अगले कुछ दिनों में होने वाले कैबिनेट विस्तार का भी फायदा मिल सकता है।