महराजगंज

बच्चों के विकास में जरूरी मानी जाने वाली आयरन की टेबलेट आज उनके लिए जानलेवा साबित हो गई। महराजगंज में आज मिड डे मील के बाद आयरन की टेबलेट खाने के बाद 24 बच्चे बीमार पड़ गए हैं। इनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महराजगंज के सदर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय रामपुरवा में आयरन की गोली खाने से 24 बच्चे बीमार हो गए हैं। मिड डे मिल के अंतर्गत आज विद्यालय में उपस्थित 71 बच्चों को चावल, आलू सोयाबीन की सब्जी व एक केला दिया गया था। भोजन के बाद शिक्षकों ने बच्चों को आयरन की टेबलेट खाने के लिए दी। गोली खाते ही कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। देखते ही देखते उन्हें उल्टी- दस्त शुरू हो गया।

यह सूचना जैसे ही गांव में पहुंची, चिंतित अभिभावक विद्यालय की ओर दौड़ पड़े। आनन-फानन में 24 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। विद्यालय की छात्रा मुस्कान, दिब्या, सोनम, सबरून निशा, शमसुल होदा, तम्मय, संजना, अजय, शालिनी, रानू, रितेश, अमर , कमलेश, माधुरी, सदरआलम, शिवम, अनुराधा, राधा, रमावती, रमाकांती व सुरेश, करन व रवि का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज के बाद सभी बच्चों की हालत सामान्य बताई जा रही है।

बच्चों का इलाज करने वाले जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. विशाल चौधरी के अनुसार बच्चों में गैस की समस्या थी। केला खाने के बाद तुरंत आयरन की गोली खाने के बाद गैस बनती है। अब बच्चों की स्थित ठीक हैं। बच्चों के साथ जिला अस्पताल आई विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रियंका नायक ने कहा कि बच्चों को भोजन के बाद आयरन की गोली दी गई थी।

उसके बाद कुछ बच्चों ने उल्टी दस्त की शिकायत की। जिसके चलते बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया। स्कूल में बच्चों के बीमार होने की सूचना पाकर एसडीएम सदर देवेश गुप्ता भी जिला अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की।

इससे पहले भी महराजगंज के फरेंदा में अगस्त 2015 में विकास खंड के प्राइमरी स्कूल में मिड डे मिल में दिया गया दूध पीकर 43 बच्चों की हालत बिगड़ गई थी। उल्टी और दस्त की शिकायत होने पर उन्हें बनकटी स्थित सीएचसी में एडमिट कराया गया था।