UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) ने ऑफिसर, स्पेशलिस्ट एवं केमिस्ट पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी उम्मीदवारों से निवेदन है कि इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां अच्छी तरह से पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें।
योग्यता-
एमबीबीएस डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा + 2-3 साल का एक्सपीरियंस या इसके समकक्ष डिग्री धारक इन पदों के लिए आवेदन भेज सकते हैं।
पदों की संख्या-
32 पद
पदों के नाम-
1. मार्केटिंग ऑफिसर- ग्रुप-I – सर्वे, ट्रेनिंग क्वालिटी कंट्रोल (Marketing Officer – Group-I – Survey, Training Quality Control)
2. स्पेशलिस्ट ग्रेड-III – बायो-केमिस्ट्री (Specialist Grade-III – Bio-Chemistry)
3. असिस्टेंट केमिस्ट (Assistant Chemist)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि-
10-08-2017
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि-
11-08-2017
आयु सीमा-
उम्मीदवार की आयु 30 (पोस्ट – 1,3) / 40 (पोस्ट – 2) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया-
इस Govt Job के लिए, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का चयन होगा।
सैलरी-
नोटिफिकेशन के मुताबिक वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1 – 44,900-1,42,400 रुपये प्रति महीने
पोस्ट 2 – 15,600-39,100 रुपये और 6,600 रुपये ग्रेड पे
पोस्ट 3 – 9,300-34,800 रुपये एवं 4,800 रुपये ग्रेड पे
आवेदन की फीस-
आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 25 और SC, ST, PH और महिलाओं के लिए निःशुल्क है।
कैसे करें आवेदन-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई आफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करें और सारी आवश्यक विवरण भरें और आवेदन की फीस भरें।