लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हमने निर्णय लेने वाली सरकार देश को दी, कांग्रेस सरकार में निर्णय लेने की कमी रही। कांग्रेस की सरकार में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए थे। केंद में भाजपा सरकार के तीन साल और योगी सरकार के 3 महीने एक साथ पूरे हो रहे हैं। पिछले 3 साल में देश ने परिवर्तन महसूस किया है।
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने महज तीन वर्षों के कार्यकाल में गरीब, दमित और महिलाओं के फायदे के लिए 106 योजनाएं लागू की गईं।’ अमित शाह ने कहा, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश में 4.5 करोड़ शौचालय बनाए गए। उन्होंने कहा, मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पांच वर्षों में यूपी बीमारू राज्य से बाहर आ जाएगा।
बता दें कि रविवार को अमित शाह के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी कार्यकर्ता सोनू यादव के घर पर खाना खाया।
लखनऊ में शाह ने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य विकास की कतार में अंतिम खड़े व्यक्ति को सबसे आगे लाना है। अंत्योदय के आधार पर हमारी पार्टी आगे बढ़ रही है।