कोरिया

नॉर्थ कोरिया पर कोई भी एक्शन नहीं लेने के लिए ट्रंप ने चीन पर आरोप लगाया है।उत्तर कोरिया के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर ये आरोप लगाया है।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि मैं चीन से बहुत निराश हूं। हमारे अतीत के बेवकूफ नेताओं ने उन्हें व्यापार में एक साल में अरबों डॉलर बनाने दिया, लेकिन उन्होंने बातचीत के अलावा हमारे लिए नॉर्थ कोरिया के साथ कुछ नहीं किया। हम आगे भी ऐसा जारी नहीं रख सकते। चीन को आसानी के साथ इस समस्या का समाधान करना चाहिए।

वहीँ अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने उत्तर कोरिया की अलग थलग पड़ी सरकार को परमाणु हथियार कार्यक्रम के वास्ते प्रमुख आर्थिकी सहायता मुहैया कराने के लिए रूस और चीन को जिम्मेदार ठहराया।

विदेश मंत्री ने मिसाइल परीक्षण की निंदा करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया की परमाणु हथियारों की लगातार होड़ के लिए रूस और चीन विशिष्ट और खास तौर पर जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि नॉर्थ कोरिया ने एक महीने के भीतर दूसरी अंतर्महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल आईसीबीएम का परीक्षण किया। जापान के समुद्र में गिरने से पहले इस मिसाइल ने करीब 1,000 किलोमीटर की दूरी तय की।

उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों का उल्लंघन किया है।