चकेरी

चकेरी मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो टैंकर में घुस गई। इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इलाहाबाद के कर्नलगंज निवासी इस्तियाक का बेटा शमशुल (25) बोलेरो चलाता था। शुक्रवार को वह बोलेरो लेकर शहर आया था। चकेरी मोड़ के पास हाईवे पर पहुंचा था कि अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े गैस टैंकर में पीछे से घुस गई। शमशुल की मौके पर ही मौत हो गई। देर शाम पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की।