नवाबगंज चिड़ियाघर के पास स्थित केडीए की निर्माणाधीन सिग्नेचर ग्रीन सिटी में तार टूटने से निर्माण सामग्री ऊंचाई पर ले जाने वाली मशीन की बकेट मजदूर के सिर पर आ गिरी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विकास नगर स्थित 17 एकड़ जमीन पर केडीए सिग्नेचर ग्रीन सिटी का निर्माण करा रहा है। इसका ठेका रैम्की कंपनी को दिया गया है। सुबह आठ बजे पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के कइतरबाड़ी निवासी शहाबुद्दीन (18) बकेट में मसाला भरकर मशीन से ऊपर भेज रहा था। नीचे आते समय तार टूट जाने से बकेट सीधे शहाबुद्दीन के सिर पर आ गिरी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथी उसे कंपनी के वाहन से उसे एलएलआर अस्पताल (हैलट) ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नवाबगंज एसओ रवि श्रीवास्तव ने बताया कि पिता हमीदुल मियां और मां शाहरन को सूचना देकर देर शाम शव पश्चिम बंगाल स्थित उसके गांव भिजवा दिया गया है।
मजदूरों को बाहर किया-
मजदूर के मौत की जानकारी मिलते ही सिग्नेचर सिटी में काम रुकवा कर वहां रहने वाले कर्मचारियों व मजदूरों को बाहर कर दिया गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे कंपनी के कर्मचारी पंकज व अन्य लोगों ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।
केडीए की सिग्नेचर सिटी योजना कर्मचारियों और मजदूरों की कब्रगाह बनती जा रही है। दो मजदूरों के साथ ही आंध्र प्रदेश के इंजीनियर पवन रेड्डी की गिरकर मौत हो चुकी है। इसके बाद भी सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर निर्माण कराया जा रहा है।
हादसे की सूचना पर केडीए वीसी के. विजयेंद्र पाण्डियन ने जांच के लिए सचिव केपी सिंह को भेजा। वीसी ने कहा कि जांच में देखा जाएगा कि मजदूरों के लिए सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है या नहीं।