‘द कपिल शर्मा शो’ से भारती सिंह के साथ जुड़ने के बाद शो एकबार फिर टीआरपी में ऊपर आ गयी थी लेकिन अब चर्चा हो रही है कि भारती जल्द ही इस शो को छोड़ सकती हैं।
भारती सिंह ने कपिल के शो में आने से पहले ही ‘कॉमिडी दंगल’ साइन कर लिया है और इस बारे में शुरू में ही भारती ने कपिल को बता भी दिया। ‘कॉमिडी दंगल’ अगस्त के दूसरे हफ्ते से शुरू होने जा रहा है इसलिए अभी ‘द कपिल शर्मा शो’ के अगले दो एपिसोड में भारती दिखाई देंगी। इससे पहले भारती कृष्णा अभिषेक के शो में नजर आती थीं।
भारती सिंह ने बताया, ‘मैं तब तक कपिल शर्मा के शो में रहूंगी जब तक कि मेरा अगला शो ‘कॉमिडी दंगल’ ऑन एयर नहीं हो जाता। मैंने पहले कॉमिडी दंगल साइन किया था और कपिल शर्मा के शो के लिए मुझसे बाद में संपर्क किया गया था। मैंने कपिल भाई को अपने शो के बारे में पहले ही बता दिया था और मैं इसके 6 एपिसोड शूट भी कर चुकी हूं। इसलिए ऐसा नहीं समझा जाना चाहिए कि मैं काॉमिडी दंगल के लिए कपिल शर्मा का शो छोड़ रही हूं। हम इस 30 अगस्त को शाहरुख खान के साथ ‘जब हैरी मेट सेजल’ के लिए शूटिंग भी कर रहे हैं।’
भारती के नए शो ‘कॉमिडी दंगल’ में अनु मलिक भी दिखाई देंगे। इसके अलावा भारती के शो में टीवी ऐक्ट्रेस अनिता हसनंदानी और देबिना बनर्जी भी दिखाई देंगी।