नीतीश

बिहार में महागठबंधन का अंत हो गया है और नितीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार भी बना ली है। साथ ही 28 जुलाई बहुमत परिक्षण में भी सरकार ने विश्वास मत भी हासिल कर लिया है।

मंत्रिमंडल विस्तार का आज ऐलान हो सकता है। कैबिनेट विस्तार शाम 5 बजे होगा। ऐलान से पहले पटना में नीतीश कुमार के घर पर बैठक हुई। इस बैठक में जेडीयू की ओर से सीएम नीतीश कुमार, बिहार जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और पार्टी सांसद आरसीपी सिंह शामिल हुए। वहीं बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम सुशील मोदी, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और बीजेपी नेता नंद किशोर यादव शामिल हुए।

नए मंत्रियों को आज शपथ दिलाई जाएगी। जेडीयू के 19 और बीजेपी के 16 मंत्री शपथ ले सकते हैं। बीजेपी की तरफ से नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, मंगल पांडे, रजनीश कुमार और ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू शपथ ले सकते हैं, वहीं जेडीयू की तरफ से विजेंद्र प्रसाद यादव, लल्लन सिंह, लेसी सिंह, जयकुमार सिंह, श्रवण कुमार, पी के शाही और रणवीर नंदन शपथ ले सकते हैं।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने 26 जुलाई, 2017 की शाम को बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और इसके अगले दिन नीतीश ने बीजेपी के समर्थन से छठी बार बिहार सीएम पद की शपथ ली।