उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हुए पुलिस मुठभेड़ में 60 हजार का इनामी बदमाश डैनी और उसका साथी सरवर मार गिराया गया। सरवर पर भी 12 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात कैराना के भूरा गांव के जंगल में काम्बिंग के दौरान दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।इसके बाद जवाबी फायरिंग में डैनी और उसका साथी मार गिराया गया। इस एनकाउंटर में सात पुलिस वाले भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
दोनों ही अपराधी हत्या, डकैती, अपहरण जैसे एक दर्जन वारदातों में वांछित थे। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। उनका कहना है कि दोनों बदमाशों के खात्मे के बाद जिले में अपराध पर लगाम लगाने में कामयाबी मिलेगी।
2 criminals with cash reward of Rs 60,000 on head killed in encounter in Bhura village of Kairana Police Station limits; 7 Policemen injured
— ANI UP (@ANINewsUP) July 29, 2017