बेलग्रेड: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी 12 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले नोवाक जोकोविच चोटिल होने के कारण 2017 के बाकी बचे सीजन से बाहर हो गए हैं। जोकोविच इस साल विंबलडन ओपन में क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले के दौरान चोटिल होकर बाहर हो गए थे।विंबलडन ओपन में 12 जुलाई को थॉमस बार्क के खिलाफ खेले गए पुरुष एकल वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल मैच में रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हुए थे।
जोकोविच ने कहा कि वह एक वर्ष से अधिक समय से कोहनी में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, ‘पिछले कुछ माह से चली आ रही परेशानी को देखते हुए मैंने यह फैसला लिया कि मैं अब 2017 के बाकी बचे सीजन में किसी भी टूर्नमेंट में हिस्सा नहीं लूंगा। दुर्भाग्य से मुझे यह फैसला लेना पड़ा, जो आसान नहीं था। मेरा मानना है कि जीवन में हर चीज किसी कारण से ही होती है और मैं इस समय का अच्छा इस्तेमाल करूंगा। यह समय अपने परिवार के साथ बिताऊंगा। मुझे अब फिर से टेनिस कोर्ट पर अभ्यास का इंतजार रहेगा।’
उन्होंने कहा, ‘पेशेवर रूप से देखा जाए, तो यह मेरे लिए आसान फैसला नहीं था, लेकिन मैं सकारात्मक पहलू की ओर देखने की कोशिश कर रहा हूं।’