कांवड़ियों

अं​बेडकरनगर के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के टांडा-फैजाबाद मार्ग पर गुरुवार को खैरपुर पेट्रोल पंप पर सो रहे कांवड़िये की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। कांवड़िये की मौत की खबर सुनते ही अन्य कांवड़िये घटनास्थल पर पहुंच गए और हंंगामा शुरू कर दिया।

कांवड़ियों ने सड़क जाम करते हुए तीन ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। वहीं टांडा के खैरपुर में पेट्रोल पंप पर आग लगाने तथा कई दरोगाओं की बाइक को भी फूंक दिया। पुलिस और प्रशासन अभी स्थिति संभालने में नाकाम है। फिलहाल कांवड़ियों का जत्था पुलिस पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। सूचना है कि पुलिस चौकी को भी नुकसान पहुंचा है। आक्रोशित कांवड़ियों ने फायर ब्रिगेड वाहन को भी नहीं जाने दिया।

बहरहाल सुबह से शुरू हंगामा अभी तक जारी है और उनके गुस्से को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि हालात काबू में हैं। आक्रोशित कांवड़ियो ने कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों का मोबाइल और कैमरा तोड़ दिया। डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर कई थानों से पुलिस बल तैनात किए गए हैं, स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण है।