भारत-केसरी शहीदी दंगल में खिलाड़ियों को अच्छी खासी ईनामी राशि हासिल हुई है और साथ ही लेकिन एक परिवार ने कुल 65 लाख रुपये की कमाई की है और वो परिवार फोगाट परिवार है जिसमे तीन बेटियों व एक दामाद ने मिलकर यह रकम कमाई है। इस केसरी-शहीदी दंगल में गीता और बबीता दोनों ने भाग नहीं लिया था।
रितु फोगाट और विनेश
रितु फोगट ने 48 किलो ग्राम वजन में और विनेश ने 53 किलो में गोल्ड मेडल हासिल किए जिससे दोनों को कुल 20 लाख रुपये की आमदनी हुई।
63 किलो में फोगट परिवार की सबसे छोड़ी बेटी संगीता फोगट को फाइनल में रितु मलिक से हार का सामना करना पड़ा। संगीता ने रनर्स अप रहने पर 5 लाख रुपये का ईनाम अपने नाम किया।
विनेश और बबीता को रियो ओलिम्पिक में भाग लेने के लिए 15-15 लाख रुपये का ईनाम मिला। 30 लाख में 25 लाख रुपया जोड़ दिया जाए तो यह ईनाम 55 लाख रुपये तक बनता है। गीता के पति पवन ने 86 किलो वजन वर्ग में दिल्ली के दीपक को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया और उन्हें ईनाम में 10 लाख रुपये मिले जिससे पुरे परिवार की कुल 65 लाख रुपये की आमदनी हुई।
लेकिन इनामी राशि अभी है दूर
65 लाख की ईनामी राशि इस परिवार के हाथ नहीं आई है जो डोप टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद यह उनके हाथ में आएगी। गीता को विश्वास है कि आने वाले समय में रितु, विनेश, संगीता और प्रियंका भी देश का नाम रोशन करेंगी। उन्हें भरोसा है कि ओलिम्पिक में पदक जीतने का जो काम वह नहीं कर पाई हैं, उसे उनकी बहनें अंजाम तक पहुंचाएंगी।
उन्होंने कहा कि,”उन्हें देश की किसी भी महिला के ओलिम्पिक में पदक जीतने की उतनी ही खुशी होगी जितनी कि उनकी बहनों की क़ामयाबी पर होगी। ”