इस दुनिया में हमेशा से ही सिखाया जाता है कि एजुकेशन ही सब कुछ है अगर पढ़ोगे नहीं तो आगे बढ़ोगे नहीं। डिग्री नहीं होगी तो कहीं काम नहीं मिलेगा,कहीं काम नहीं मिला तो कोई नाम नहीं मिलेगा ,पर आप को जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जो डिग्री तो दूर स्कूल लाइफ में भी कई बार फेल हुए पर आगे चलकर अपनी फील्ड के ऐसे सितारे बने जिसने सारे आसमान को चमका दिया।

इनसे पढ़ाई कभी नहीं हो पायी ,इनके टीचर्स ,पेरेंट्स और समाज सभी ने इन्हें बेवकूफ समझ कर अकेला छोड़ दिया पर इन लोगों ने कभी खुद का साथ नहीं छोड़ा और वो करा जिसको करने में इन्हें सबसे ज़्यादा ख़ुशी मिलती थी और अपनी लगन और जुनून से दुनिया में ऐसा मुकाम हासिल किया,अपनी एक ऐसी अलग पहचान बनायी जिसे दुनिया देखती रह गयी ”जो कल इनसे मिलने से भी कतराते थे, आज उनसे मिलने के लिए वो खुद कतार लगाते हैं।”

हमारी इस खबर का मकसद शिक्षा के महत्व को कम दिखाना नहीं बल्कि वर्तमान युग की हकीकत से और आपको खुद से रूबरू करना है कि ये बिलकुल ज़रूरी नहीं है कि दुनिया में सिर्फ सफल वो हो सकते हैं जो पढ़ सकते हैं या जिनके पास ऊँची डिग्रियां हैं। आज कल ना जाने कितने लोग दुनिया में मिल जाएंगे जिनके पास कई डिग्रियां होगी पर फिर भी वो बेरोजगार हैं और जो काम कर भी रहे हैं उसमें वो सफल नहीं हो पाते हैं। इस खबर का मुख्य उददेश्य दुनिया को ये बताना है कि ज़िन्दगी में सफल होने के लिए सिर्फ कॉलेज की डिग्री ज़रूरी नहीं है जो डिग्री सबसे ज़्यादा ज़रूरी है वो है ”काबिलयत ” की डिग्रीजिसके पास ये है, उसे दुनिया में कोई भी ताकत आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है।

 

आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही स्कूल फेल और कॉलेज ड्रॉपआउट स्टूडेंट्स की कहानी जो आगे चल कर बने रियल लाइफ के प्रिंसिपल –

1. सचिन रमेश तेंदुलकर

क्रिकेट का भगवान कहा जाने वाला ये स्टूडेंट्स स्कूल लाइफ में 10th फेल है। सचिन ने अपनी पढ़ाई मुंबई के ही शारदाश्रम विद्यामंदिर से शुरू की थी पर हाईस्कूल के पेपर के दौरान ही सचिन को पकिस्तान के खिलाफ सीरीज़ खेलने जाना था तब सचिन ने पढ़ाई को हमेशा के लिए अलविदा करके क्रिकेट को चुना और आज उनका फैसला कितना सही साबित हुआ ये सारी दुनिया जानती हैं।

2. धीरजलाल हीरचंद अंबानी (धीरूभाई अंबानी )

 28 दिसंबर 1932 को गुजरात के एक छोटे से गाँव चोरवाड़ में एक मध्यमवर्गीय बड़े परिवार में जन्मा ये लड़का आज बिज़नेस की दुनिया का सरताज है। धीरूभाई को बचपन से ही पढ़ाई में ज़्यादा रूचि नहीं रही थी पर फिर भी वो अपने पिता के डर से पढ़ते रहे पर पिता की सेहत बिगड़ने और घर की आर्थिक हालत ख़राब होने के कारण इन्होंने मैट्रिक के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी और घर के लिए पैसे कमाने में लग गए। पढ़ाई छोड़ने के बाद भी धीरूभाई अंबानी ने इतने कठिन हालातों का सामना कर के भी उन्होंने अपनी काबिलयत के दम पर वो मुकाम हासिल किया जहां तक पहुँचने के बारे में शायद कोई सपने में भी ना सोच पाए।

3. मैरी कॉम

इंडिया की सबसे पहली महिला मुक्केबाज जिसने भारत को मुक्केबाजी में पदक दिलाया था उस स्टूडेंट मैरी कॉम ने सिर्फ स्कूल तक ही अपनी पढ़ाई पूरी करी और उसके बाद बॉक्सिंग में ही अपना करियर बनाने के लिए इन्होंने अपनी एजुकेशन बीच में ही छोड़ दी। पर अपनी मेहनत और लगन के दम पर आज मैरी कॉम एक जाना पहचाना नाम है।

4. करिश्मा कपूर

 बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और बेहतरीन अभिनेत्री जिसने गोविंदा ,सलमान खान अक्षय कुमार के साथ जाने कितनी ही हिट फिल्में दी है। पर आपको जानकर हैरानी होगी की बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्री करिश्मा कपूर महज 6th क्लास तक ही पढ़ी हुई हैं। एक्टिंग में ही करियर बनाने की चाह रखने वाली इस अभिनेत्री ने आगे की पढ़ाई छोड़ दी और अपनी एक्टिंग पर ही फोकस किया।

5. कंगना रनौत

  बॉलीवुड की queen कंगना रनौत 12th क्लास में chemistry में फेल हो गयी थीं ,जिसके बाद ही इन्हें ये भरोसा हो गया था कि उनका करियर पढ़ाई के ज़रिये नहीं बन सकता है ,कंगना को लगता था कि वो दुनिया में कुछ और बड़ा करने के लिए पैदा हुई हैं। बोर्ड एग्जाम में फेल होने के बाद ही कंगना, स्टूडेंट कंगना का टैग छोड़ कर एक्ट्रेस कंगना का टैग हासिल करने के लिए मुंबई आ गयीं। कंगना ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट की भी तैयारी कर रही थीं और भविष्य में एक डॉक्टर बनना चाहती थीं पर बोर्ड एग्जाम में फेल होने के बाद ही इन्होंने डॉक्टर बनने का सपना छोड़ दिया। उस समय इनके परिवार वालों को दुःख और हैरानी हुई थी पर आज कंगना जिस मुकाम पर हैं ,इनके माता -पिता को इन पर गर्व है।

6. सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान जिन्होंने पूरी दुनिया को अपने स्टारडम का फैन बना रखा है रियल लाइफ में पढ़ाई से ये स्टूडेंट कोसों दूर भागता था। सलमान खान जो इस बॉलीवुड में सबसे बड़े सितारे हैं असल में ये स्टूडेंट 12th क्लास भी नहीं पास कर पाया है। कई बार कोशिश करने के बाद भी सलमान का मन पढ़ाई में नहीं लग पाता था ,इसलिए सलमान ने अपना करियर एक्टिंग में ही बनाने का निश्च्य किया और आज बचपन में कई बार फेल होने वाले स्टूडेंट सलमान आज बॉलीवुड के सबसे सफल खान है। कॉलेज ड्रॉपआउट सलमान एक बहुत अच्छे चित्रकार भी हैं।

7. कमल हासन

 साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार कमल हासन ने सिर्फ स्कूल तक ही पढ़ाई पूरी करी है। उसके बाद कमल ने कॉलेज में ऐडमिशन तो ले लिया पर पढ़ाई में ख़राब रहने के कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और एक्टिंग में अपना करियर बनाने पर ध्यान दिया और आज कमल हासन का नाम फिल्म जगत के सबसे बड़े सितारों में से एक है। स्कूल ड्रॉपआउट कमल हासन साउथ की चारों भाषाओं को लिखना और पढ़ना जानते हैं।