देश की राजधानी लखनऊ के बहुमंजिला भवनों में आग से सुरक्षा के उपायों की कलई खुल रही है। किंग जार्ज मेडिकल यूनिर्वसिटी के ट्रामा सेंटर में आग के कारण बड़े नुकसान के हफ्ते भर बाद आज जवाहर भवन का चतुर्थ तल आग की चपेट में आ गया।
जवाहर भवन बहुमंजिला इमारत है। इसके 12वीं मंजिल तक सरकारी दफ्तर हैं। चतुर्थ तल पर एडीजी तकनीकी सेवा, दलजीत चौधरी का कार्यालय है।
आज सुबह जवाहर भवन की चौथी मंजिल पर आग लगने से सनसनी फैल गई। पुलिस विभाग की तकनीकी सेवा के एडीजी के दफ्तर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। एडीजी दलजीत सिंह चौधरी के कमरे में आग लगने की सूचना से खलबली मच गई। उसके तुरन्त बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इसके बाद चार फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने आग पर काबू पा लिया है।