रामनाथ कोविंद ने भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। जस्टिस खेहर ने उन्हें शपथ दिलवाई है। शपथ ग्रहण के दौरान कई बीजेपी सांसदों ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए। ये नारे रामनाथ कोविंद के शपथ लेते ही लगाए गए हैं। हालांकि अभी ये पता नहीं लगा है कि ये नारे किसने लगाए हैं। गौरतलब है कि रामनाथ कोविंद पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं, जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैकग्राउंड से हैं।
रामनाथ कोविंद अब देश के राष्ट्रपति बन चुके हैं। वहीं आंकड़ों पर गौर करें तो वेंकैया नायडू का उपराष्ट्रपति बनना भी तय नजर आ रहा है। इसलिए जब नायडू चुनाव में जीत के बाद उपराष्ट्रपति पद का कामकाज संभालेंगे, तो देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तीनों पदों पर संघ के स्वयंसेवक विराजमान होंगे।
शपथ लेने के बाद अपने पहले संबोधन में राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि मुझे भारत के राष्ट्रपति का दायित्व सौंपने के लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं। मैं पूरी विनम्रता के साथ इस पद को ग्रहण करता हूं। सेंट्रल हॉल में आकर पुरानी यादें ताजा हुई, सांसद के तौर पर यहां पर कई मुद्दों पर चर्चा की है। मैं मिट्टी के घर में पला बढ़ा हूं, मेरी ये यात्रा काफी लंबी रही है।