व्यापार-व्यवसाय

यदि आपका व्यापार-व्यवसाय सही नहीं चल रहा है, आर्थिक तंगी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो आप मंगलवार के दिन एक खास उपाय करें। इस उपाय को करने से बजरंगबली प्रसन्न होंगे और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे। आइए आपको बताते हैं इस खास उपाय के बारे में….

सवा किलो उड़द की दाल और ढाई सौ ग्राम काले तिल को मिलाकर आटा पीस लें, प्रत्येक मंगलवार को इस आटे को गूंथकर दीपक बनाएं और इसमें सरसों का तेल भरकर हनुमान जी को अर्पित करें यानि हनुमान जी के समक्ष ये दीपक जलाएं।

पहले मंगवलवार को एक दीपक, दूसरे मंगलवार को दो दीपक और 11 मंगलवार तक बढ़ते हुए क्रम में हनुमानजी को दीपक अर्पित करें। इस उपाय को करने से आपको परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।