भारत के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भव्य बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। राष्ट्रपति भवन से लेकर राजपथ और संसद भवन में खास तैयारियां की गई हैं। लाइव कवरेज के लिए दूरदर्शन ने जगह-जगह कैमरे लगाए हैं। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा और करीब दोपहर सवा 2 बजे तक चलेगा।
राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम इस प्रकार हैं-
सुबह 10:30 बजे: नये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने निवास से राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे।
सुबह 11:15 बजे: कोविंद राजघाट से सीधे राष्ट्रपति भवन में आकर स्टडी रूम में प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे, दरबार हॉल में कार्यक्रम होगा।
सुबह 11:45 बजे: रामनाथ कोविंद और प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन फ़ॉर कोर्ट से होते हुए राजपथ से होकर संसद भवन पहुंचेंगे। इनके साथ में प्रेसिडेंट बॉडी गार्ड भी होंगे।
दोपहर 12:00 बजे: शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुरू होगा।
दोपहर 12:05 बजे: संसद भवन के सेंट्रल हॉल में कोविंद और प्रणब मुखर्जी अगल-बगल कुर्सी पर बैठेंगे।
दोपहर 12:15 बजे: शपथ ग्रहण समारोह होगा।
दोपहर 12.30 बजे: शपथ ग्रहण के बाद सेंट्रल हॉल में नए राष्ट्रपति कोविंद का भाषण होगा।
दोपहर 01:00 बजे: प्रणब मुखर्जी और कोविंद दोनों संसद से वापस राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगे। प्रेसिडेंट बॉडी के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण फ़ॉर कोर्ट में भव्य गार्ड ऑफ ऑनर होगा।
दोपहर 2:15 बजे: रामनाथ कोविंद वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ प्रणब मुखर्जी को छोड़ने 10 राजाजी मार्ग जाएंगे, जहां जाते वक्त कार में दोनों के बैठने की पोजीशन बदल जाएगी। फिर वहां से कोविंद राष्ट्रपति भवन लौटेंगे।