पटना: प्रो कबड्डी लीग के 5वें सत्र में पटना पायरेट्स की जर्सी लांच करते हुए आज टीम के सीईओ पवन एस. राणा ने टीम का ऐलान किया। पटना पायरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवल उज्ज्वल तथा उपकप्तान विशाल माने होंगे।
पवन एस. राणा ने बताया कि 18 सदस्यीय टीम में 16 भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी हैं। साथ ही उन्हीने बताया कि पटना पायरेट्स के मुख्य कोच राम मेहर सिंह होंगे तथा टीम के प्रबंधक कार्तिक संसवाल होंगे।
राणा ने बताया कि पटना पायरेट्स टीम के अन्य सदस्यों में प्रवीण बिरवल, अरविंद कुमार, मोहम्मद मघसोदलु, सचिन शिंगाडे, मोनु गोयत, मोहम्मद जाकिर हुसैन, जयदीप मनीष, जवाहर, सतीश, संदीप, विरेंदर सिंह, विकास जगलान, विष्णु उठमान और विनोद कुमार शामिल हैं।
प्रो कबड्डी लीग का 5वां सत्र आगामी 28 जुलाई से शुरू हो रहा है और फाइनल 28 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस बार चार नई टीमों समेत कुल 12 टीमें खेलेंगी।