कीर्ति नगर कोतवाली के अंतर्गत ढूंढ प्रयाग में आज सुबह एक बेकाबू ट्रक ने एक दंपती को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा आज सुबह करीब सात बजे हुआ। मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी दंपती चारधाम यात्रा कर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान कीर्ति नगर कोतवाली के अंतर्गत ढूंढ प्रयाग में एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त नरेंद्र वर्मा (46 वर्ष) पुत्र दयानंद वर्मा और बबीता (41 वर्ष) पत्नी नरेंद्र वर्मा निवासी गली नंबर 13 सरबत गांव मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी कीर्ति नगर कोतवाल सीएस चौहान ने दी है।