महिला वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड से है। फाइनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस टूर्नामेंट में भारत ने जब अपना पहला लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था, उस मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराया था। इस बार भी उम्मीद है कि भारत इंग्लैंड को फाइनल में चित कर वर्ल्ड कप अपने नाम करे।
इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी हुई है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। अगर भारतीय टीम इंग्लैंड को हारने में कामयाब होती है तो वह भारतीय महिला वर्ल्ड कप के 44 साल के इतिहास में पहली बार चैंपियन बनेगी। इसके बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान के पास कपिल देव और भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाएंगी। कपिल देव ने भारत को 1983 और महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।
अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब होती है तो वो ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरा ऐसा देश बन जाएगा जिसकी पुरुष और महिला दोनों टीमों ने 50 ओवर का क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया होगा।
ये11वां महिला वर्ल्ड कप है, जबकि भारतीय टीम का यह नौवां विश्व कप। भारत ने शुरुआती वर्ल्ड कप 1973 और 1988 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लिया था। 2005 में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफरतय किया, लेकिन वह अबतक खिताब पर कब्जा नहीं जमा पाई है।
अगर आज के मैच के मौसम की बात करें तो बारिश होने की सूरत में फाइनल मैच के लिए रिज़र्व डे भी रखा गया है। लेकिन अगर दोनों दिन बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो पता है, तो भारत और इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2017 का संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।