इंग्लैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर रविवार को खेला जायेगा। भारतीय टीम ने गुरुवार को सेमीफाइनल में छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात देकर दूसरी बार वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बनाई है। अगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीत जाती है तब यह पहला मौका होगा जब भारत महिला क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन बनेगा।
भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन का बीसीसीआई ने इनाम दिया है। बोर्ड ने फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय महिला टीम की हर सदस्य को 50-50 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।
सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को भी 25 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है। आपको बता दें कि पुरुष टीम के मुकाबले महिला क्रिकेटरों की कमाई बेहद कम होती है।
BCCI to give cash reward of Rs 50 Lakh to each player of Women's Cricket Team for their performance in ICC Women's World Cup 2017.
— ANI (@ANI_news) July 22, 2017
The support staff to be rewarded with Rs 25 Lakh each by BCCI.
— ANI (@ANI_news) July 22, 2017
वर्ल्डकप की शुरूआत से पहले बोर्ड ने महिला क्रिकेटरों को पुरुष क्रिकेटरों के बराबर यानी 100 डॉलर प्रति दिन के हिसाब से दैनिक भत्ता देना शुरू किया है। इससे पहले महिला क्रिकेटरों को 25 डॉलर प्रतिदिन के हिसाब से दैनिक भत्ता दिया जाता था।