यूपी एसटीएफ ने शनिवार को छोटा राजन गैंग का शार्प शूटर खान मुबारक को लखनऊ के पीजीआई इलाके से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम ने इस शूटर के पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया है।
बता दें, कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि फिल्म डॉयरेक्टर राज कुमार और हिमेश रेशमियां की हत्या करना की योजना थी। आरोपी खान मुबारक बड़े भाई जफर सुपारी के कहने पर हत्या की घटना को अंजाम देना था।
Lucknow: Khan Mubarak,sharp shooter of Chhota Rajan gang arrested by UP STF. pic.twitter.com/0CTjWLnWdn
— ANI UP (@ANINewsUP) July 22, 2017
फिलहाल एसटीएफ की टीम आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटर्वक को तलाशने में जुटी है। वहीं जफर सुपारी के कहने पर शार्प शूटर खान मुबारक यूपी आया था, जिसने राजधानी के पीजीआई इलाके छिपा हुआ था। एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि शूटर खान मुबारक के ऊपर हत्या और रंगदारी के 2 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज थे। वहीं काला घोड़ा शूटआउट और फरीद तनाशा हत्याकांड में भी इन शूटरों का हाथ होना बताया जा रहा है।