भारत इस समय श्रीलंका दौरे पर है। भारतीय टीम श्रीलंका में अभी अभ्यास मैच खेल रही है। वहीँ श्रीलंका टीम के कोच में बदलाव हुआ है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने शुक्रवार को दिग्गज गेंदबाज चमिंडा वास को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम का गेंजबाजी कोच नियुक्त किया है। वास को चाम्पाका रामानायके के स्थान पर मुख्य गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।
बता दें कि किया गया है। रामानायके ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद निजी कारणों से गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।
बोर्ड ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। श्रीलंका बोर्ड ने कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को चमिंडा वास को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी है।’
Chaminda Vaas has been drafted into the National side to guide the pace attack for the India tour of Sri Lanka.: https://t.co/peg1oNICtb
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) July 21, 2017
बयान में बोर्ड ने कहा, ‘इस सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से गॉल में होगी। पिछले साल अगस्त में गेंदबाजों के लिए आयोजित किए गए राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रमुख रहे वास को भारत के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले मुख्य गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।’