अरवल जिले के नगर थाना क्षेत्र के उमैराबाद गांव में एक पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया। पत्नी का नाम मीना देवी है, जो 35 वर्ष की बताई जा रही है, उसको उसके पति बहादुर चौधरी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मीना देवी और बहादुर चौधरी के बीच कुछ दिनों से किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था और इसी वजह से बहादुर ने अपनी भाभी के साथ मिलकर उसे जिंदा जला दिया। मीना की चीख सुनकर पड़ोसी घर में घुस आए तो दोनों आरोपी फरार हो गए।
घायल मीना को पड़ोसियों ने तुरंत सदर अस्पताल अरवल में भर्ती कराया, वहां से चिकित्सको ने उसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया है, जहां वो जिंदगी और मौत की बीच जूझ रही है। घटना का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।