कपिल शर्मा के शो पर प्रमोशन के लिए पहुंचे फिल्मी सितारों को बिना शूटिंग के वापस लौटना पड़ा है। खबर है कि खराब तबीयत की वजह से कपिल शर्मा के शो की शूटिंग रद्द कर दी गई और कमीडियन कपिल शर्मा को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। यह तीसरी घटना है जब कपिल शर्मा के शो पर प्रमोशन के लिए पहुंचे फिल्मी सितारों को बिना शूटिंग के वापस लौटना पड़ा है।
बुधवार को अनीस बज़्मी की ‘मुबारकां’ टीम कपिल शर्मा के सेट पर पहुंची थी। शूटिंग पहले से ही शाम 7:30 बजे शेड्यूल थी, लेकिन 7 बजे शाम को स्टार्स को बताया गया कि कपिल शो को होस्ट नहीं कर पाएंगे क्योंकि वह अचानक बीमार हो गए हैं। बता दें कि ‘मुबारकां’ में अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज़ और आथिया शेट्टी भी शामिल हैं। ये सभी सितारे कपिल के शो में अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।
जब अश्विनी धीर की फिल्म ‘गेस्ट इन लंदन’ के कलाकार परेश रावल, कार्तिक आर्यन सेट पर प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। तब भी कपिल की तबियत बिगड़ गयी थी। तब ऐसा पहली बार हुआ था। इसके बाद हाल ही में ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे सुपरस्टार शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा भी कपिल के शो से बिना शूटिंग किए वापस लौट गए थे।
सूत्रों की मानें तो कपिल अपनी अगली फिल्म फिरंगी की शूटिंग में भी व्यस्त चल रहे हैं और उन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या है। कुछ महीनों पहले फ्लाइट में सुनील ग्रोवर और अली असगर के साथ हुई लड़ाई के बाद ही उन दोनों ने शो छोड़ दिया और इस वजह से उनपर काम का दबाव बढ़ गया है। बता दें कि इस शो के लिए ऐक्टर का कॉन्ट्रैक्ट अभी तक रिन्यू नहीं किया गया है और जल्द ही चैनल इस बारे में फैसला लेगा।