मुंबई ,टीवी एक्ट्रेस अनीता हस्सानंदानी जो स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये हैं मोहबत्तें में लीड एक्टर रमन भल्ला (करन पटेल )की एक्स वाइफ शगुन का किरदार निभाती हैं उन्होंने करन पटेल को अपने नए फेसलुक से शॉक दे दिया। अनीता जो अपने होठों के ऊपर के तिल के कारण अपने खबसूरत फेस के लिए जानी जाती है,उन्होंने अपना वो तिल अपने चेहरे से हटवा लिया है।
अनीता ने कभी भी अपने तिल को मीडिया से छुपाने की कोशिश नहीं की थी पर हाल ही में अनीता ने सोशल मीडिया में अपनी जो फोटोज अपलोड की हैं उसमे उनका वो तिल गायब नज़र आ रहा है। 36 साल की इस एक्ट्रेस ने पिछली रात अपनी प्रोफाइल पिक अपलोड की और ट्वीट किया कि –
#NewProfilePic pic.twitter.com/ScD9F0CEx3
— Anita Hassanandani (@anitahasnandani) July 19, 2017
जब इनके फैंस ने इनकी ये फोटो देखी तो उन्हें कुछ मिस लगा लेकिन जब अनीता के को -स्टार्स करन पटेल ने नोटिस किया कि अनीता के फेस से उनका तिल गायब हैं और उनकी खिंचाई करते हुए ट्वीट किया –
?????? where is the mole ?? The 'mole is no mole' … sorry 'no more' ???? https://t.co/x1M2rreUdi
— Karan Patel (@TheKaranPatel) July 19, 2017
करन के उस जोक के बाद अनीता के फैंस ने भी उनकी फोटो पर कई कमेंट किये। आपको भी अनीता की पास्ट और प्रेज़ेंट की फोटो देखने में शायद कोई अंतर् ना लगे पर जब आप दोनों फोटो को गौर से देखेंगे तो आपको समझ आएगा की उनकी पिक से उनका तिल गायब है।
पर आप सोच रहें होंगे कि क्या सच में ऐसा हुआ है कि तिल के साथ बेहद खूबसूरत लगने वाली अनीता ने अपना तिल रिमूव करा लिया है पर हम आपको बता दें कि अनीता ने अपना तिल नहीं हटवाया है ,ये तो बस उनके मोबाइल ऍप का कमाल था जिसने अनीता के फैंस के साथ साथ करन पटेल को भी शॉक में डाल दिया था।