राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने जरूरी मत हासिल कर लिए हैं। एक तरीके से यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार के खिलाफ उनकी जीत पक्की हो गई है और इस तरह कोविंद देश के अगले राष्ट्रपति होंगे। सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है। रामनाथ कोविंद को जीत के लिए 5,52,243 वोट चाहिए थे, जो उन्होंने हासिल कर लिए हैं। राजस्थान, ओडिशा, नगालैंड, महाराष्ट्र, मिजोरम की गिनती भी पूरी हो चुकी है।
राष्ट्रपति चुनाव नतीजे के लाइव अपडेट्स –
– रामनाथ कोविंद को 522 सांसदों ने वोट दिया, वहीं 225 सांसदों ने मीरा कुमार को वोट दिया। 21 सांसदों के वोट को खारिज कर दिया गया। गोवा और गुजरात में एनडीए के पक्ष में क्रॉस वोटिंग में हुई।
– अभी तक कुल वोट – 1965, वैल्यू – 684179 जिसमें से रामनाथ कोविंद – 1389, वैल्यू – 479585 मीरा कुमार – 576, वैल्यू – 204594
– अभी तक कुल वोट – रामनाथ कोविंद 4,79,585, मीरा कुमार – 2,04,594 वोट
– अभी तक कोविंद को 4 लाख मिले, मीरा कुमार को 2 लाख वोट, 37 वोट खारिज
– दूसरे दौर के आंकड़ों में भी रामनाथ कोविंद को बढ़त मिली है। अभी आए आंकड़ों में कोविंद को 522 वोट, मीरा कुमार को 225 वोट मिले हैं। वहीं 21 सांसदों के वोट को खारिज कर दिया गया है।
– रामनाथ कोविंद को इन चार राज्यों में कुल अभी तक 60663 वोट मिले हैं, वहीं मीरा कुमार को 22941 वोट मिले हैं।
– आंध्र प्रदेश में कोविंद को 27,189 वोट मिले हैं, मीरा को एक भी वोट नहीं मिला।
– अरुणाचल प्रदेश से कोविंद को 448 वोट मिले हैं, वहीं मीरा कुमार को मात्र 24 वोट मिले हैं।
– इसके साथ ही असम से कोविंद के खाते में 10,556 वोट गए और मीरा कुमार के खाते में 460 वोट आए हैं।
– बिहार से मीरा कुमार को अच्छा समर्थन मिला, मगर कोविंद ही आगे रहे हैं। कोविंद को बिहार से 22490 वोट मिले और मीरा कुमार को 18867 ही वोट मिले।
– राष्ट्रपति चुनाव में पहला रुझान सामने आया है, पहले रुझान में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आगे चल रहे हैं।
– वोटों की गिनती शुरू हो गई है, सबसे पहले संसद के बैलेट बॉक्स की गिनती हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, असम और आंध्र प्रदेश की गिनती चल रही है।
– संसद में चार टेबलों पर वोटों की गिनती चल रही है। उम्मीद की जा रही है कि दोपहर 1 बजे तक पहला रुझान सामने आएगा।
– सभी राज्यों से वोट के बैलेट बॉक्स संसद पहले ही पहुंच चुके हैं और संसद में कड़ी सुरक्षा में उसे रखा गया है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 32 जगहों पर मतदान हुआ था। इनमें से 29 राज्य, दिल्ली और पुडुचेरी समेत दो केंद्र शासित प्रदेश और संसद भवन शामिल है, जहां पर राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने मतदान किया।
राज्यों की लिस्ट –
गोवा – रामनाथ कोविंद 25, मीरा कुमार 11
गुजरात – रामनाथ कोविंद 132, मीरा कुमार 49
हरियाणा – रामनाथ कोविंद 73, मीरा कुमार 16
हिमाचल प्रदेश – रामनाथ कोविंद 13, मीरा कुमार 37
जम्मू-कश्मीर – रामनाथ कोविंद 56, मीरा कुमार 30
झारखंड – रामनाथ कोविंद 51, मीरा कुमार 26
आंध्र प्रदेश – रामनाथ कोविंद 27,189 वोट मीरा कुमार 0
अरुणाचल प्रदेश – रामनाथ कोविंद 448, मीरा कुमार 24
असम – रामनाथ कोविंद 10,556, मीरा कुमार 460
बिहार – रामनाथ कोविंद 22,490, मीरा कुमार 18,867
मीरा कुमार के घर बटीं मिठाई, कहा- हमनें लड़ाई की मर्यादा निभाई
मीरा कुमार के घर पहुंचे पत्रकारों को उनके स्टाफ की तरफ से मिठाई बांटी गई। मीरा कुमार ने कहा कि आप हमारे घर आए हैं, इसलिए मिठाई खिलाना जरुरी है। हमनें पूरी निष्ठा के साथ चुनाव लड़ा है, हमनें लड़ाई की मर्यादा निभाई है। मीरा कुमार बोलीं कि देश के अधिकांश लोगों की आवाज को हमने इस चुनाव में बुलंद किया है। हम लोग विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं।
मीरा कुमार ने कहा कि ये गुप्त वोटिंग है, हर किसी को अपना वोट डालने का अधिकार है, इसमें मैं कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि जैसा कोई आम दिन होता है, वैसा ही आज का दिन है मेरे शेड्यूल में कोई भी बदलाव नहीं आया है।
8 राउंड में होगी गिनती-
राष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद और विधान सभा के सदस्य मतदान करते हैं। एमएलसी यानी विधान परिषद के सदस्य राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान नहीं करते हैं। राज्यों का बक्सा अल्फाबेटिकल ऑर्डर पर खोला जाएगा। वोटों के गिलती चार अलग-अलग टेबल पर होगी और गिनती के कुल 8 राउंड होंगे।
राष्ट्रपति चुनाव में हुई थी 99% वोटिंग-
सोमवार को हुई वोटिंग में 99% वोटिंग हुई थी, रिटर्निंग अधिकारी अनूप मिश्रा ने बताया कि यह अब तक की सबसे ज्यादा वोटिंग है। अभी लोकसभा (543) और राज्यसभा (233) में कुल 776 सांसद हैं। दोनों लोकसभा और राज्यसभा से दो-दो सीट खाली हैं। बिहार के सासाराम से बीजेपी के सांसद छेदी पासवान के पास वोटिंग का अधिकार नहीं था, इस तरह 771 सांसदों को वोट डालना था, मगर 768 सांसदों ने ही वोटिंग की है।
टीएमसी के तापस पाल, बीजेडी के रामचंद्र हंसदह और पीएमके के अंबुमणि रामदौस ने वोट नहीं डाले, ये सभी लोकसभा सांसद हैं। दोनों सदनों में 99.61% वोटिंग हुई। देश की 31 विधानसभाओं के 4120 एमएलए में से 10 सीट खाली हैं और एक विधायक अयोग्य है। इस तरह 4,109 विधायकों को वोट डालना था, मगर 4,083 ने वोटिंग की यानि, कुल 99.37% वोटिंग हुई।