बीएसपी सुप्रीमो मायावती का राज्यसभा से इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। मायावती ने आज राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को अपने इस्तीफे की दूसरी कॉपी सौंपी। दूसरी कॉपी सौंपने के बाद उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया।आपको बता दें कि मंगलवार को मायावती ने तीन पेज का इस्तीफा भेजा था।
नियम के मुताबिक, इस्तीफा मंजूर होने के लिए बिना किसी कारण बताए इस्तीफा देना पड़ता है। बता दें कि मायावती ने मंगलवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। मायावती ने आरोप लगाया था कि राज्यसभा में उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है।
सभापति को भेजी तीन पेज की चिट्ठी में मायावती ने राज्यसभा में अपने साथ हुए पूरे व्यवहार का जिक्र करते हुए आरोप लगाया था कि वो सहारनपुर दलित हिंसा पर अपनी बात रखना चाहती थी, लकिन उन्हें बोलने से रोक दिया गया।
मायावती ने कहा “मुझे महज तीन मिनट का वक्त दिया जा रहा है। आखिर इतने महत्वपूर्ण मसले पर मेरी बात क्यों नहीं सुनी जा रही। लानत है ऐसी सदस्यता पर कि जिस समाज से मैं आती हूं उसी की बात सदन में नहीं रख पा रही। मुझे ऐसी सदस्यता नहीं चाहिए। मैं अभी इससे इस्तीफा देती हूं।”
मायावती ने उपसभापति से कहा कि ये जीरो ऑवर नहीं है फिर कैसे उनकी बात महज तीन मिनट तक सीमित की जा सकती है। आखिर सहारनपुर में जो कुछ हो रहा है वो सब उन्हें क्यों नहीं बताने दिया जा रहा। मायावती के इस तेवर को देख सरकार की ओर से मुख्तार अब्बास नकवी खड़े हुए।