भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना, जिसने विश्व कप के पहले दोनों मैच में ओपनर के तौर पर 90 और 108 रन के स्कोर बनाए थे। उन्हें प्रसंशकों ने लेडी सहवाग का नाम दे दिया है।
18 जुलाई को स्मृति का जन्म दिन था और वे 21 साल की हो गईं। स्मृति मंधाना को मशहूर भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने उनकी बल्लेबाजी से प्रभावित होकर अपना एक बैट गिफ्ट किया था। इसी बैट से स्मृति ने 2013 में वेस्ट जोन महिला अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट के मैच में वड़ोदरा में दोहरा शतक लगाकर चर्चा में आईं थीं।
स्मृति मंधाना की बचपन से ख्वाहिश थी कि वे रोजाना अखबारों में छाए रहें। उनके भाई ने उन्हें कहा कि भारत में इसका एक ही तरीका है कि क्रिकेटर बन जाओ। इसके बाद ही मंधाना ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था।
उनके पापा अपनी बेटी और बेटे को देश के लिए खेलते हुए देखना चाहते थे। स्मृति ने क्रिकेट खेलना अपने बड़े भाई को देखकर शुरू किया था। लेकिन बाद में उनके भाई ने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था। लेकिन मंधाना ने खेलना नहीं छोड़ा और राष्ट्रीय टीम मेें पहुंचकर अपने पापा का सपना पूरा किया मंधाना के भाई इस समय आईसीआईसीआई बैंक में काम।
स्मृति मंधाना सिक्सर किंग युवराज सिंह की फैन हैं। पिछले दिनों जब पहली बार उनकी मुलाकात युवी से हुई तो उन्होंने इसे ट्विटर पर सभी से शेयर भी किया था।