मिताली

महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबला छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला है। पहले सेमीफाइनल में इंग्लैड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है। भारतीय टीम ने साल 2009 में वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी। अगर टीम को लॉर्डस में फाइनल खेलना है तो इसके लिए कम से कम पहले सात ओवर विकेट पर टिकना होगा, क्योंकि इतने ओवर टिकने के बाद उन्होंने बड़े-बड़े स्कोर बनाए हैं।

मंधाना, पूनम राउत, मिताली राज, हरमनप्रीत और दीप्ति शर्मा को विकेट बचाने के साथ ही रन गति को भी बनाए रखना होगा। कोच तुषार लेग स्पिनर पूनम यादव के साथ बाएं हाथ की एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़ दोनों स्पिनरों को एक साथ उतार सकते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई ने इस विश्व कप में सात में से एक ही मैच हारा है। वहीं भारतीय टीम को सात में से दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से जबकि भारत को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान मिताली राजअभी तक इस टूर्नामेंट में 356 रन बना चुकी है। जिसमें उन्होंने एक शतक भी लगाया है। इसी टूर्नामेंट में लगातार सात अर्धशतक लगाने वाली मिताली के पास एक बार से वनडे क्रिकेट में 50 अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

टीमें:
भारत: मिताली राज (कप्तान ), एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, मोना मेशराम, शिखा पांडे, पूनम यादव, नुजहत परवीन, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, स्मृति मंधाना।

ऑस्ट्रेलिया: मेग लेनिंग (कप्तान), सारा एले, क्रिस्टीन बीम्स, एलेक्स ब्लैकवेल, निकोल बोल्टन, एशले गार्डनर, रशेल हेंस, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शट, बेलिंडा वेकारेवा, एलिसे विलानी, अमांडा जेड वेलिंगटन।