भारतीय टीम के लिए हेड, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच का चयन हो चुका है। रवि शास्त्री अब भारतीय टीम के कोच बन चुके हैं। शास्त्री की मर्जी के अनुसार, भरत अरुण गेंदबाजी कोच बन गए हैं और आर. श्रीधर फील्डिंग कोच बन गए हैं। साथ ही रवि शास्त्री का सालाना वेतन लगभग 8 करोड़ रुपये होगा। तीन अन्य कोच भरत अरूण, आर श्रीधर और संजय बांगड को दो से तीन करोड़ रुपये के बीच मिलने का अनुमान है
रवि शास्त्री को जो कोच के रूप में वेतन मिलेगा वो पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले से कई ज्यादा होगा। रविशास्त्री को अब लगभग 8 करोड़ रुपये मिलेंगे जो अनिल कुंबले से 1.5 करोड़ ज्यादा है। आपको बता दें कि पूर्व कोच अनिल कुंबले को लगभग साढ़े 6 करोड़ रुपये मिलते थे।
आपको ये भी बता दें कि कुंबले ने अपने वेतन में जितनी बढ़ोतरी की मांग की थी, रवि शास्त्री को उतना ही वेतन बढ़ा कर दिया गया है। टीम इंडिया के नए कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को बीसीसीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहा कि, ‘राहुल द्रविड़ और जहीर खान दोनों ही बेहतरीन और अनुभवी क्रिकेटर्स हैं और अगर वो टीम इंडिया को किसी भी तरह की कोई सलाह देते हैं, तो वो भारतीय टीम के लिए बहुत कीमती होगी।’
आपको बता दें कि, रवि शास्त्री बतौर गेंदबाजी कोच भरत अरुण को टीम के साथ जोड़ना चाहते थे /क्योंकि ऐसी ख़बरें थी कि जहीर खान गेंदबाजी कोच के रूप में टीम इंडिया को सिर्फ 100 दिन ही दे पाएंगे। इस वजह से टीम इंडिया के फुल टाइम गेंदबाजी कोच के रूप में भरत अरुण को चुना।
भरत अरुण ने महज दो टेस्ट और चार वनडे खेलें हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के छह मैचों में उनके नाम कुल पांच विकेट ही हैं।