संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई है। आज मानसून सत्र का तीसरा दिन है। बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। भारी हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित तक दी गई है।
शरद यादव ने भी राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर कहा कि आज भी जंतर-मंतर पर कई किसान संगठन आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार चुप है।
मायावती का इस्तीफा नहीं होगा मंजूर , कर गयी इतनी बड़ी गलती
राज्यसभा में मॉब लिंचिंग और दलितों के मुद्दे पर बहस भी हो सकती है। मंगलवार को राज्यसभा में बहस के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपना इस्तीफा दे दिया। मायावती की राज्यसभा के उपसभापति पी.जे. कुरियन से बहस हुई। मायावती राज्यसभा में अपनी बात पूरी न रखे जाने से नाराज थीं। बाद में वे राज्यसभा से बाहर चली गई साथ ही कांग्रेस ने भी उनके समर्थन में वॉकआउट कर दिया था।
राज्यसभा में नहीं बोलने दिया गया तो BSP सुप्रीमो मायावती ने दिया इस्तीफा
माया को लालू का ऑफर
तो वहीँ, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मायावती को राज्यसभा भेजने का ऑफर दिया है और कहा कि अगर मायावती सहमत होती हैं तो वो अपनी पार्टी के कोटे से उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाने के लिए तैयार हैं।
लालू ने कहा कि मायावती सदन में दलितों की आवाज को उठा रही थीं, लेकिन बीजेपी के सदस्यों ने उन्हें बोलने नहीं दिया। इस बात में कोई शक नहीं है कि मायावती देश की दलित नेता हैं और उन्हें सदन में दलितों की बात नहीं रखने दी गई।