कामोव

रूसी अधिकारियों के मुताबिक उनके कामोव सैन्य हैलीकॉप्टरों को भारत में ही बनाने के लिए एक संयुक्त उद्यम का पंजीकरण करवाया गया है। भारत ने इन हैलीकॉप्टरों के लिए एक अरब डालर का सौदा कर रखा है। इस सौदे के तहत भारत को 200 कामोव हेलीकॉप्टर मिलेंगे, जिनमें से अधिकतर का निर्माण भारत में किया जाएगा। रूस की रक्षा उत्पाद कंपनी समूह रोस्टेक कार्पाेरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी और इसके अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं क्षेत्रीय नीति विभाग के प्रमुख विक्टर निकोलायविच क्लादोव ने बताया कि इस संयुक्त उद्यम का पंजीकरण मई में भारत में करवाया गया था।

रोस्टेक रूस में 700 उच्च प्रौद्योगिकी और सैन्य उपकरण विनिर्माता कंपनियों का संगठन है। भारत कामोव हैलीकॉप्टर की खरीद कर रहा है ताकि पुराने पड़ रहे चीता और चेतक हैलीकॉप्टरों को बदला जा सके। वर्ष 2015 में हुए एक अरब डालर के समझौते के तहत रूस 60 कामोव-226टी हैलीकॉप्टर तैयार हालत में भारत को देगा, जबकि 140 का निर्माण भारत में होगा।