बिठूर के बनी गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध महिला ने फांसी लगा ली। ससुरालीजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने परिजनों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए।
बर्रा जरौली निवासी रामा उर्फ ललिता (32) की शादी बनी गांव के दीपक सैनी से हुई थी। मंगलवार तड़के ललिता ने दरवाजा बंद कर दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी लगा ली। घटना के समय पति दीपक दादा नगर नाइट ड्यूटी शिफ्ट पर था। देवर धर्मेद्र ने पुलिस के साथ ही परिजनों को सूचना दी। ललिता के भाई सौरभ ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसकी भांजी आकांक्षा ने बताया कि सोमवार को ललिता और दीपक का झगड़ा हुआ था, जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठा लिया। बिठूर एसओ ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।