भरत

भारताय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री की पसंद भरत अरुण को भारतीय टीम का गेंदबाज़ी कोच बनाया जा सकता है। रवि शास्त्री अपने सहयोगी स्टाफ के चयन को लेकर प्रशासकों की समिति (COA) को संतुष्ट करने में सफल रहे हैं।

मुंबई में मंगलवार को दोपहर 2 बजे बीसीसीआई की अहम बैठक है। साथ ही राहुल द्रविड़ और ज़हीर ख़ान की नियुक्ति पर भी फैसला हो जायेगा। सीएसी समिति ने राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरे के बल्लेबाज़ी कोच और ज़हीर ख़ान को गेंदबाज़ी कोच बनाए जाने की सिफारिश की है।

सीओए ने शनिवार को कहा था कि द्रविड़ और ज़हीर के नामों की सिर्फ सिफारिश की गई है। इस संबंध में अंतिम फैसला मुख्य कोच नियुक्त किए गए शास्त्री से चर्चा के बाद ही लिया जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई ने एक नई चार सदस्यीय समिति का गठन किया है जो राहुल और ज़हीर की नियुक्ति पर अंतिम फैसला लेगी।

नई चार सदस्यीय समिति में बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष सी.के. खन्ना, मानद सचिव अमिताभ चौधरी और सीओए की सदस्य तथा भारतीय महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी डायना इडुल्जी का नाम शामिल।

शास्त्री का कहना है कि ज़हीर एक अच्छा चयन हैं लेकिन भारतीय टीम को ऐसा कोई व्यक्ति गेंदबाज़ी कोच के तौर पर नहीं चाहिए, जो सिर्फ 150 दिन का करार चाहता है। उसे तो ऐसा व्यक्ति चाहिए, जो 365 दिन उसके साथ रह सके।

रवि शास्त्री को बीसीसीआई के तरफ से सालाना लगभग 7 करोड़ रुपये मिलेंगे। बतौर टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री का पैकेज भी 7-7.5 करोड़ के बीच ही था। पूर्व कोच अनिल कुंबल को सालाना 6.25 करोड़ रुपये मिलते थे।

टीम इंडिया के नए हेड कोच बने रवि शास्त्री की सैलरी का निर्णय बीसीसीआई द्वारा गठित चार सदस्यीय पैनल करेगा। बीसीसीआई के इस पैनल में बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना, सीईओ राहुल जौहरी और प्रशासनिक समिति की सदस्य डायना इडूल्जी हैं।