बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में उपराष्ट्रपति पद के लिए वेंकैया नायडू के नाम पर मुहर लग गई है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नायडू एनडीए के उम्मीदवार होंगे।
मीटिंग के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने गठबंधन दलों से भी बात की। बताया जा रहा है कि अमित शाह सहयोगी दलो के साथ बात कर उन्हें नायडू के नाम की जानकारी दी। ये भी जानकारी है कि बीजेपी के सभी सहयोगी दल नायडू के नाम को लेकर सहमत हैं।
बैठक में जाने से पहले नायडू ने कहा था कि पार्टी जो निर्णय करेगी वो उन्हें मंजूर होगा। हालांकि नायडू के साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव और पश्चिम बंगाल के गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी का नाम भी चर्चा में चल रहा था।
कहा जा रहा है कि बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए उम्मीदवार के पास विधायी कार्यों का बड़ा अनुभव होगा। बीजेपी की कोशिश अपने उम्मीदवार के जरिए राजनीतिक संदेश देने की है।
पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद एनडीए के सभी सांसदों और नेताओं की बैठक होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद होंगे। एनडीए की यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि गठबंधन के सदस्य की राज्यसभा में संख्या कम है। लिहाजा एनडीए की कोशिश सभी दलों को स्वीकार्य उम्मीदवार चुनने की है।
हालांकि राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार का समर्थन कर रही जेडीयू उपराष्ट्रपति के लिए यूपीए के उम्मीदवार के पक्ष में है।
दूसरी ओर कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पौत्र गोपाल कृष्ण गांधी को अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। गांधी ने रविवार को राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों से मुलाकात की और अपने लिए समर्थन मांगा।