UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) ने वैकेंसी निकाली है। यदि आप इस पद के योग्य और इच्छुक है तो तुरंत आवेदन करें। लेकिन आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी जरूर ले लें।
वैकेंसी डीटेल-
शैक्षिक योग्यता – इंजीनियरिंग डिग्री / एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा + 2-10 साल का अनुभव।
पदों की संख्या – 53 पद
पदों के नाम-
1. जूनियर टेक्निकल ऑफिसर – शुगर टेक्नोलॉजी
2. स्पेशलिस्ट ग्रेड-III – ऑब्स्ट्रेट्रिक्स एंड ग्येन्कोलोजी
3. स्पेशलिस्ट ग्रेड-III – सर्जरी
4. डिप्टी डायरेक्टर – मैकेनिकल
5. यूथ ऑफिसर
आयु सीमा – अधिकतम 35 वर्ष
चयन प्रक्रिया – रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर
पे स्केल – नोटिफिकेशन के अनुसार –
पोस्ट 1 – 15,600-39,100 /- रुपये।
पोस्ट 2,3 – 15,600-39,100 /- रुपये।
पोस्ट 4 – 15,600-39,100 /- रुपये।
पोस्ट 5 – 44,900-1,42,400 /- रुपये।
अंतिम तिथि – 27-07-2017