केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को एक साथ शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है। जिसमें दोनों कक्षाओं की परीक्षा को एक ही दिन में दो शिफ्ट में बांटा जाएगा।
वहीं ये प्लानिंग इसलिए की जा रही है, जिससे परीक्षा का समय घट जाए। इसके साथ ही एग्जामिनर को स्टूडेंट्स की आंसरशीट चेक करने के लिए अधिक समय मिल जाए। नई दिल्ली समेत बड़े शहरों के टॉप स्कूलों के प्रिंसिपलों ने मिलकर ये योजना तैयार की है।
भारत में CBSE की 18 हजार से ज्यादा संस्थाएं हैं, जो 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन मार्च के महीने में करती है। वहीं 2017 में हुई बोर्ड की परीक्षा विधानसभा चुनाव के चलते देरी से शुरू की गई थी। अलग-अलग टाइम टेबल होने की वजह से परीक्षाएं 45 दिनों तक चली थी।
एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार इस नई योजना की शुरुआत अगले साल से होगी। जिसमें 12वीं की परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में और 10वीं की परीक्षाएं दोपहर की शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी।