दिग्गज टेनिस खिलाड़ी 35 वर्षीय रोजर फेडरर ने अपना 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। फेडरर ने पीट सम्प्रास का रिकार्ड तोड़कर आठवां विम्बलडन खिताब जीता। सैंप्रास और रेनशॉ के नाम सात-सात बार विंबलडन जीतने का रिकॉर्ड है।
स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने क्रोएशिया के मारिन सिलिक को 6.3, 6.1, 6.4 से हराते हुए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का पुरुष एकल खिताब जीता।
विंबलडन ने अपने ट्विटर पेज से इस वीडियो को ट्वीट किया है। महज 14 घंटे में इस वीडियो को 15 हजार लोगों ने रिट्वीट किया है। रोजर फेडरर तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का पुरुष एकल खिताब जीतने के बाद रोते हुए दिख रहें हैं।
What it means to make history…#Wimbledon @rogerfederer pic.twitter.com/amzokbYM36
— Wimbledon (@Wimbledon) July 16, 2017
फेडरर ने कहा, ‘‘पीट को हराने के बाद मैने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं इतना कामयाब होउंगा । मुझे लगा था कि कभी विम्बलडन फाइनल तक पहुंचूंगा और जीतने का कोई मौका मिलेगा। कभी सेाचा नहीं था कि आठ खिताब अपने नाम करूंगा।’’
उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि मैं एक बार फिर खिताब जीतूंगा पर इस स्तर पर कभी नहीं सोचा था। यदि मुझसे कोई कहता कि मैं इस साल दो ग्रैंडस्लैम जीतूंगा तो मैं हंस देता।
फेडरर सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के मामले में स्पेन के राफेल नडाल के 15 खिताब से चार खिताब आगे हैं। फेडरर ने ओपन एरा में सर्वाधिक आयु में विंबलडन खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी कायम किया। उन्होंने 35 साल 342 दिन की आयु में यह खिताब जीता है।
फेडरर ने इससे पहले 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009 और 2012 में यहां चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था। विंबलडन में आठ खिताब के अलावा फेडरर पांच बार आस्ट्रेलियन ओपन, एक बार फ्रेंच ओपन और पांच बार अमेरिकी ओपन खिताब जीत चुके हैं।