मुंबई, कलर्स का सबसे पुराना और पसंदीदा शो ”ससुराल सिमर का ” एक बार फिर मुश्किलों में आ गया है। इसी साल ससुराल सिमर के शो की सिमर यानी दीपिका ने ये शो छोड़ दिया था और ,जिनके बाद शो में उनकी जगह कीर्ति केलकर ने ले ली थी । पर अब ससुराल सिमर के शो से नयी खबर आ रही है कि शो में जानवी का किरदार निभाने वाली ‘फलक नाज़ ने भी सिमर का ससुराल छोड़ दिया है।
खबर है कि फलक नाज़ को एक अन्य शो में एक अच्छा रोल मिल गया है जिसकी वजह से उन्होनें ये शो छोड़ने का फैसला लिया हैं। सूत्रों के अनुसार फलक शो में अपने किरदार को लेकर संतुष्ट नहीं थी और शो की प्रोग्रेस को लेकर भी अपसेट चल रहीं थी। फलक के अनुसार ये उनका निजी फैसला है, जिसे उन्होंने शो के निर्माता के साथ आपसी सहमति से लिया है।फलक अब सब चैनल के नए शो ”शंकर जय किशन -3 इन वन” में एक नए अवतार में दिखाई देंगी। इस शो की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द -गिर्द घूमती है जिसकी तीन-तीन पत्नियां हैं। फलक उस शो में उसकी एक पत्नी ट्विंकल का किरदार निभा रही हैं। फलक नाज़ ने खुद इस खबर की पुष्टि की है।
फलक नाज़ के अलावा पिया रंगरेज फेम कीर्तिदा मिस्री और बॉलीवुड मूवी चक दे इण्डिया से अपनी पहचान बनाने वाली चित्राशी रावत भी उस शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं।