न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। जिसका अंतिम और निर्णायक आखिरी मुकाबला शनिवार (25 मार्च) से हैमिल्टन के मैदान पर खेला जाने वाला है।
दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम 1-0 बढ़त बनाये हुए हैं।
अंतिम टेस्ट मैच में मेजबान न्यूजीलैंड की टीम तकलीफें कम होने के बजाए उल्टा बढ़ती ही जा रही हैं। न्यूजीलैंड की टीम के अहम खिलाड़ी तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बौल्ट चोटिल होने के कारण अब अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गयें हैं। ट्रेंट बौल्ट से पहले तेज गेंदबाज़ टिम साउथी भी टीम से बाहर हो चुके हैं।
टीम साउथी और ट्रेंट बौल्ट से पहले टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर भी चोटिल होने के कारण अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम और भी कमजोर हो गयी है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने ट्रेंट बौल्ट के स्थान पर टीम में युवा ऑल राउंडर स्कॉट कुग्गेलेजिन को टीम में शामिल किया गया हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता गेविन लार्सेन के ने कहा कि, ”ट्रेंट बौल्ट ने अंतिम टेस्ट मैच से पहले खुद को फिट रखने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन सफल ना हो सके।अंतिम टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद ट्रेंट बौल्ट बहुत ज्यादा दुखी हैं।”