क्रिकेट नए- नए शॉट इजाद हो रहें हैं। अब एक महिला क्रिकेटर ने एक नए शॉट को इजाद किया है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने फुटबॉल और क्रिकेट के गेम को एक दूसरे में मिला दिया है। क्रिकेट के इस नए शॉट का नाम ‘नटमेग’ है।
इस शॉट को इजाद करने वालीं इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर नटाली शीवर हैं। शीवर ने इस शॉट को न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला विश्व कप में खेला। फुटबॉल में ‘नटमेग’ के शॉट के बाद इस नए शॉट का नाम नटाली के नाम पर ‘नटमेग’ दिया गया है।
फिर चाहे वह एमएस धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट हो, तिलकरत्ने दिलशान का दिलस्कूप या एबी डीविलियर्स का समझाया न सकने वाला 360 डिग्री शॉट, सभी एक से बढ़कर एक हैं।
नटाली ने कीवी स्पिनर एमेलिया केर के ओवर में यह शॉट मारा। यह गेंद टर्न होकर लेग स्टंप की ओर जा रही थी। उन्होंने बल्ले का मुंह बंद करते हुए गेंद को अपने दो पैरों के बीच से मार दिया। उनके बल्ले से लगती हुई गेंद सीधे डीप स्क्वेयर लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए चली गई।