आज हम आपको एक ऐसा जेल के बारे में बताने जा रहे है जहां कैदियों के लिए यह जेल किसी टूरिस्ट प्लेस में छुटि्टयां बिताने से कम नहीं हैं। नार्वे के BASTOY आइलैंड में बना दुनिया का पहला ईकोलॉजिकल जेल किसी भी मायने में किसी टूरिस्ट प्लेस से कम नहीं है। इस जेल में अपराधिक प्रवृति को छोड़, साधारण जीवन की चाह रखने वाले कैदियों को रखा जाता है।
1. इस जेल में कैदियों को मिलती है पूरी छूट, मिलते हैं पूरे साधन
कैदी इस जेल में कैदियों को बाकी के जेल कैदियों की तरह 24 घंटे जेल में बंद करके नहीं रखा जाता है। यहां इन कैदियों को इस पूरे आयलैंड में कहीं भी आने जाने की इजाजत है। खाली समय में यहां रहने वाले कैदियों को हॉर्स राइडिंग, फिशिंग, टेबल टेनिस, स्वीमिंग और रनिंग तक जैसी एक्टिविटी करवाई जाती है। इस जेल की सुरक्षा के लिए सिर्फ 69 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। उसमें से भी सिर्फ 5 गार्ड ही इस आईलैंड की चौकसी करते हैं।
2. कहीं भी आ जा सकते हैं कैदी
यह दुनिया का एक मात्र ईकोलॉजिकल जेल है जहां कैदियों को प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर होना सिखाया जाता है। यहां मानव और प्रकृति के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश करते है। वुडन कॉटेज में पूरी फेसिलिटी के साथ रहते है कैदी यहां लाए जाने वाले कैदियों को जेल में नहीं रखा जाता है। इन्हें यहां वुडन कॉटेज में रखते है। इस कॉटेज में उनके लिए टीवी, फ्रिज, प्राइवेट बेडरुम और लिविंग रुम होता है। इन सबके पास अपनी एक जॉब होती हैं।
3. पूरी फेसिलिटी
वुडन कॉटेज में पूरी फेसिलिटी के साथ रहते है कैदी यहां लाए जाने वाले कैदियों को जेल में नहीं रखा जाता है। इन्हें यहां वुडन कॉटेज में रखते है। इस कॉटेज में उनके लिए टीवी, फ्रिज, प्राइवेट बेडरुम और लिविंग रुम होता है। इन सबके पास अपनी एक जॉब होती हैं।
4. अपराधी करतें हैं आवेदन
यहां अलग अलग अपराधों के लिए यूरोप के जेलों में बंद कैदियों को व्यक्तिगत तौर पर इस जेल में शिफ्ट होने के लिए अप्लाई करना कर सकते है। जिन अपराधियों की सजा के पांच साल बाकी होते है और जो इस जेल के लिए मानदंडों और अपराध से दूर रहकर जिंदगी जीने के लिए प्रेरित होते है। ऐसे अपराधियों के आवेदन को स्वीकार कर लिया जाता है।