उधमपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस में दो घंटे से ज्यादा समय तक लुटेरों ने उत्पात मचाया। लुधियाना में चढ़े छह से ज्यादा बदमाश चाकू और ब्लेड लिए हुए थे। लुटेरों ने तीन स्लीपर बोगियों में दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों का सामान लूट ले गए।
यात्री माँ वैष्णो देवी और अमरनाथ यात्र से लौट रहे थे। ट्रेन में गश्ती दल और टीटीई के नहीं होने लुटेरों को और आसानी हुई। दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा किया, जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुई।
लुधियाना से ट्रेन भोर में लगभग 3.30 बजे चली थी कि बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी। बदमाश घूम-घूमकर यात्रियों के साथ मारपीट कर सामान छीन रहे थे। बैग, महिलाओं के पर्स, मोबाइल व कीमती सामान छीनकर बदमाश चलती ट्रेन से कूद कर भाग गए।
गुरुवार शाम सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म पांच पर पहुंची ट्रेन के यात्रियों के चेहरे पर दहशत साफ नजर आ रही थी। छोटे बच्चे मां से चिपके हुए थे। डकैतों ने स्लीपर बोगी एस-2, एस-3 और एस-4 के यात्रियों को अपना निशाना बनाया।