कानपुर : कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल व लखनपुर उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रवि द्विवेदी, नीरज सिंह, प्रशांत मौर्या, जितेंद्र पांडेय, शोभित पांडे, रोहित यादव, मनोज कलवानी, मनोज तिवारी आदि मौजूद थे।
कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल व लखनपुर उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संदीप पांडेय ने कहा कि अगर चीन को झुकाना है तो हमें चीन के उत्पादों का प्रयोग बंद करना होगा।
चीन के भारत विरोधी रवैये से नाराज व्यापारियों ने गुरुवार को पालीटेक्निक चौराहा के पास चीनी उत्पादों को फूंका। उत्पादों में आग लगाने से पहले उन्हें पैरों से रौंदा गया और भविष्य में चीन के उत्पाद ना खरीदने का निर्णय लिया।