यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरों पर विशेष तामझाम न करने के लिए राज्य के प्रमुख सचिव एसपी गोयल ने लेटर जारी कर सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि सीएम के दौरे के समय लाल कालीन बिछाने या फिर रंग विशेष के तौलिए जैसे खास इंतजान न किए जाएं।
प्रमुख सचिव को ओर से जारी निर्देश में साफतौर पर कहा गया है कि सीएम की यात्राओं के दौरान ऐसी कोई विशेष व्यवस्था न की जाए जिससे की लोगों को असुविधा हो।
जारी निर्देश में कहा गया है कि पिछले दिनों देवरिया जिले और गोरखपुर में शहीद सैनिकों के परिजनों से भेंट के दौरान उनके आवासों पर जिला प्रशासन ने लाल कालीन, सोफा और एयर कंडीशनर अस्थायी रूप से लगाए थे जिस पर मुख्यमंत्री ने घोर अप्रसन्नता व्यक्त की है। बता दें कि हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के मझगांवा में शहीद के घर पहुंचे थे। इससे पहले सीएम योगी देवरिया में भी एक शहीद के घर पहुंचे थे। वहां प्रशासन की ओर से एसी, सोफा और कालीन बिछाए थें।